100 करोड़ वैक्सीन डोज पूरी होने पर पीएम ने दी बधाई
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Covid-19 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का झज्जर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है कि आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है।
प्रधानमंत्री ने बल देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे भारत की और भारत के नागरिकों की है। उन्होंने देश की वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों, वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे स्वास्थ्य सेक्टर के प्रोफेशनल का भी आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है, तो उसकी सेवा होती है। उन्होंने कहा कि यह सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से हमारी सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि झज्जर जिला में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान पूरे प्रदेश व देश को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में भी निरंतर विस्तार कर रही है। प्रदेश में सामाजिक भागीदारी सरकार के साथ सुनिश्चित रहे इसके लिए सीएसआर ट्रस्ट बनाया गया है, जिसके माध्यम से अनेक जनहित कार्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए अपनी जिम्मेवारी को निभा रही है।
Also Read : PM Narendra Modi : हरियाणा के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…