नई दिल्ली। भारत पहुंचे एयर इंडिया के एक विमान जो लंदन से दिल्ली पहुंचा में छह यात्री कोविड-19 वायरस सेसंक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को रात लगभग 11.30 बजेलंदन सेफ्लाइट दिल्ली पहुंची जिसमेंयात्री कोविड पाजिटिव निकले। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। नए कोरोना स्ट्रेन के कारण भारत सरकार ने ब्रिटेन-भारत की सभी उड़ानों को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दी हैं। इसी के साथा ही सरकार ने यह भी कहा कि सोमवार और मंगलवार को ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। बता दें सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह दो फ्लाइटों में करीब 470 यात्री दिल्ली आए हैं। अब तक 250 से अधिक यात्रियों की जांच हो चुकी है, जिनमें से यात्री व क्रू मेंबर समेत 5 पॉजिटिव मिले हैं।