Covid-19 भारत का टीकाकरण 30 देशों में मान्य

0
604
West Bengal, May 04 (ANI): A medic fills a syringe with the COVID19 shot, in Kolkata on Tuesday. (ANI Photo)

यात्रा करने पर नहीं करना पड़ेगा समस्या का सामना
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार ने व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। भारतीय सरकार लोगों को संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए अंतरराष्टÑीय स्तर के मानकों पर तैयार वैक्सीन का प्रयोग कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी भारत में प्रयोग हो रही वैक्सीन को मान्यता दे चुका है। पिछले दिनों कनाडा और ब्रिटेन ने भारतीयों को लगाई जा रही वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए भारतीयों को देश में प्रवेश पर कुछ शर्तें लगा दी थी। जिसके बाद भारत ने भी दोनों देशों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया था।

इन देशों में भी निसंकोच कर सकेंगे यात्रा

जिन देशों ने भारत के टीकाकरण अभियान को मान्यता दी है, उनमें फ्रांस, जर्मनी, नेपाल, बेलारूस, लेबनान, आर्मेनिया, यूक्रेन, बेल्जियम, हंगरी और सर्बिया शामिल हैं। पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हंगरी और सर्बिया भी उन देशों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के टीकाकरण को मान्यता दी है।

यह जानना भी है जरूरी

अरिंदम बागची ने कहा कि जिन देशों ने भारत को मान्यता दे दी है। उन देशों में लोग शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन और अन्य चीजों के सर्टिफिकेट दिखाकर यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, कुछ ऐसे देश हैं जहां की यात्रा के लिए भारत के लोगों को कोविड-19 परीक्षण व अन्य तरह के प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन और यूरोप के कुछ देश शामिल हैं।