Covid-19 Vaccination Camp Organized कोविड-19 संक्रमण का वैक्सीन ही बचाव: डॉ.सब्बरवाल

0
427
Covid-19 Vaccination Camp Organized

Covid-19 Vaccination Camp Organized कोविड-19 संक्रमण का वैक्सीन ही बचाव: डॉ.सब्बरवाल

संजीव कौशिक, रोहतक:

Covid-19 Vaccination Camp Organized : अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को जाट कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा वैक्सिनेशन के फायदे और कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 114 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों का कोविड टेस्ट किया और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 15 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।

दोनों खुराक लेना बहुत जरूरी

Covid-19 Vaccination Camp Organized

सीएमओ आॅफिस से डॉ. देवेंद्र सब्बरवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ किया। (Covid-19 Vaccination Camp Organized) कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. देवेंद्र सब्बरवाल ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन ऐसी है, जिनमें दोनों खुराक लेने पर ही यह पूरी तरह से असरदार होगी।

श्वेत रक्त कोशिको सक्रिय करती है वैक्सीन

उन्होंने कहा कि जब इम्यून सिस्टम के पास पहली बार वैक्सिन पहुंचती है तो यह श्वेत रक्त कोशिका को सक्रिय करती है और शरीर में एंटीबॉडी बनाती है। उन्होंने बताया कि वैक्सिीनेशन के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। (Covid-19 Vaccination Camp Organized) लेकिन वैक्सिन के बाद भी सावधानी रखनी जरूरी है। प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने कहा कि मास्क आपके लिए कोविड संक्रमण का खतरा कई गुना कम कर देते हैं। (Covid-19 Vaccination Camp Organized) अगर आप बिना मास्क प्रोटेक्शन के किसी संक्रमित व्यक्ति के पास जाकर बात करते हैं तो आपको वायरस से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

ये डॉक्टर रहे मौजूद

उन्होंने विद्यार्थियों को मास्क का इस्तेमाल, बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. जसमेर हुड्डा, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. शीशपाल राठी, सीएमओ आॅफिस से डॉ. हर्ष, विकास दहिया, गीता देवी व अन्य स्टाफ सदस्य और एनएसएस के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे ।Covid-19 Vaccination Camp Organized

Also Read : Budget 2022 बजट दिशाहीन व निराशाजनक : अशोक अरोड़ा