Covid-19 Vaccination Camp मोहल्ला वाल्मीकि में लगाया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप

0
654
Covid-19 Vaccination Camp

Covid-19 Vaccination Camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

शहर के वार्ड नंबर-12 के वाल्मीकि मंदिर में बुधवार को वैक्सीनेंशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में करीब 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

कैंप के आयोजक नगरपार्षद विष्णु वाल्मीकि व सुभाष बिडलान ने बताया कि जन कल्याण हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगवाए गए इस वैक्सीनेशन कैंप में कोविशील्ड एवं को वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई गई। (Covid-19 Vaccination Camp)

नागरिक अस्पताल की तरफ से आए स्टाफ नर्स मधु, सुनील व अशोक लोहमरोड ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों का टीकाकरण किया। इस मौके पर आशा वर्कर सीनू का भी सहयोग रहा।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार