Covid-19 : नवंबर से यूएसए खोलेगा अपनी सीमाएं

0
461

गैर जरूरी यात्रा के लिए भी जा सकेंगे अमेरिका

आज समाज डिजिटल, वाशिंगटन:

पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। इससे करोड़ों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए विश्व के लगभग सभी देशों ने पर अपनी नीति में बदलाव करते हुए बाहरी लोगों के लिए अपनी सीमाएं सील कर दी थी। अब जबकि कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन से सफलता मिल रही है। इसके चलते पूरा विश्व फिर से खुल रहा है। ऐसे में अमेरिका ने भी ढील देते हुए अगले महीने से गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलने की घोषणा कर दी है।

19 माह बाद खुलेंगी सीमाएं

ये सीमाएं कोरोना महामारी के कारण पिछले 19 महीनों से बंद पड़ी है। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इन सीमाओं को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि अमेरिका में प्रवेश के लिए संपूर्ण टीकाकरण की शर्त भी रखी है। यानि कि जिस व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी, वह ही अमेरिका में प्रवेश कर सकेगा।

सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका में हुआ

बता दें पिछले लगभग 2 साल में कोरोना वायरस के कारण अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अमेरिका में अब तक कुल 45,431,167 मामले सामने आए हैं, जिनमें कुल 737,589 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौतों के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है। 13 अक्टूबर को अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,255 लोगों की मौत हुई।