फरीदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 11 पॉजिटिव मामले सामने आए Covid-19 News Faridabad

0
491
Covid-19 News Faridabad
आज समाज डिजिटल,फरीदाबाद:

 

Covid-19 News Faridabad: उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में रविवार को  कोरोना वायरस के 11 मामले  पॉजिटिव आए है। वहीं जिला में  को  रिकवरी रेट भी 99.37 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव का कोई केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 60 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 60 ही रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

फरीदाबाद में अब तक 1561602 लोगों ने करवाया टेस्ट Covid-19 News Faridabad

जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 279 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1561602 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 127115 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1433791 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 561 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.14 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.37 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.05 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी : डीसी जितेंद्र यादव Covid-19 News Faridabad

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई । कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1738895 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1738806 हो गई है।

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook