Covid 19 highest number of deaths in US , death toll crosses 10 thousand: कोविड 19 से अब तक सबसे अधिक मौतें अमेरिका में, मौत का आंकडा पहुंचा 10 हजार के पार

0
292

न्यूयॉर्क। इस समय अमेरिका में भी कोरोना वायरस ने मौत का तांडव कर रखा है। केवल न्यूयार्कराज्य में ही अब तक मौत की संख्या 10000 के पार हो गई है जबकि अमेरिका में कोविड 19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22800 पार कर चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (13 अप्रैल) की रात 11 बजे तक एक लाख 17 हजार 569 हो गई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में अमेरिका इटली और स्पेन से आगे निकल चुका है और यह दुनिया का सबसे बड़ा देश बन चुका है। अमेरिका में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अमेरिका के बाद इटली में 20465 मौत, स्पेन में 17489 मौत, फ्रांस में 14393 मौत और इंग्लैंड में 11329 मौत हो चुकी है। चीन में दिसम्बर में इस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 18 लाख 83 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 4 लाख 43 हजार से ज्यादा हजार लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।