Corona-Virus कम हो रहे केस, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत

0
422

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। जो पूरे देश और विश्व के लिए राहत की खबर है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी दी हुई है। लेकिन अभी तक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो तो राहत भरे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 13,596 संक्रमित मामले सामने आए हैं। भारत में ऐसा लगभग आठ माह बाद (230 दिन) बाद कोरोना के सबसे कम मरीज सामने आए हैं। रविवार को यह आंकड़ा 14,146 था।

 एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी

लगातार घटते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण देश में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से नीचे गिर रही है। अच्छी बात यह है कि अब एक्टिव केस की संख्या दो लाख से नीचे पहुंच चुकी है। सोमवार को जारी आंकड़ों के तहत देश में इस समय कुल 1,89,694 संक्रमित हैं।

24 घंटे में 166 मौतें

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में 166 मौतें हुई हैं। इसके बाद कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 4,52,290 पहुंच गई है। वहीं रविवार को सामने आए नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,81,315 हो गई है।