Covid-19: 14 हजार नए केस, 443 ने गवाई जान

0
396
Covid-19

18 हजार से ज्यादा ठीक होकर घर लौटे
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Covid-19 त्योहारी सीजन में देश में करोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है लेकिन आंकड़ों की संख्या इतनी है कि स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले सकता है। ज्ञात रहे कि विशेषज्ञों ने अक्टूबर-नवंबर में तीसरी लहर की संभावना जताई थी। वर्तमान में मिल रहे आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग को राहत है क्योंकि यह मामले समान्य से कम हैं और लगातार कम हो रहे हैं। इसके साथ ही रिकवरी दर भी लगातार बेहतर होती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं, एक दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 443 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि, इस दौरान 18 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। वहीं,  एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 लाख 67 हजार 695 तक पहुंच गई है।

Covid-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ी

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग कहीं न कहीं चिंतित है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सक्रिय हो रहा है। सूत्रों की मानें तो वैक्सीनेशन का भी डेल्टा वैरिएंट पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है।

Covid-19 विदेशी नागरिकों के लिए आज से नए नियम

भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए बनाए गए नए नियम देश में आज से लागू कर दिए गए हैं। अब भारत आने वाले विदेशी नागरिकों को 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। हालांकि, जो नागरिक वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें अनिवार्य होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन से राहत मिलेगी। नए दिशानिर्देश के तहत भारत सिर्फ उन विदेशी नागरिकों को क्वारंटाइन नहीं करेगा, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अनुमोदित वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं और उन देशों के साथ भारत ने पारस्परिक स्वीकृति की व्यवस्था कर रखी हो। हालांकि, ऐसे नागरिकों को आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी। रिपोर्ट 72 घंटे पहले की होनी चाहिए।

Also Read : Corona Alert, बढ़ रहे नए केस, हो जाएं सावधान