आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Covid-19 कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों की जागरुकता और सरकार के वैक्सीनेशन अभियान के चलते अब यह महामारी लगातार कमजोर होती दिख रही है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी भी स्थिति को काफी ज्यादा संवेदनशील मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदि थोड़ी सी लापरवाही भी संक्रमण को लेकर बतरी जाती है तो संभावी तौर पर हमें संक्रमण की एक नई लहर का सामना करना पड़ेगा जोकि पहले आई दोनों लहरों से ज्यादा भयानक होगी।

Covid-19 : 15 हजार के आसपास रह रहे आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो स्पष्ट है कि अब यह आंकड़ा कम होकर करीब 15 हजार केस प्रतिदिन पर सिमट रहा है। इससे पता चलता है कि संक्रमण कमजोर हो रहा है। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों के दौरान महज 14146 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

सबसे अधिक राहत की बात है कि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के जहां नए केस 14146 मिले। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी से 144 लोगों की मौत हुई। फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 195846 है।