Cousin’s Murder In Panipat : पानी की निकासी को लेकर हुए झगड़े में चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

0
344
Cousin's Murder In Panipat
Cousin's Murder In Panipat
  • मृतक रोडवेज में ड्राइवर था, 2 बच्चों की करनी थी शादी 
Aaj Samaj (आज समाज),Cousin’s Murder In Panipat,पानीपत : गांव खोजकीपुर में घर के सामने की पानी की निकासी को लेकर परिवार के आपस में हुए झगड़े में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक दूसरे पक्ष के लोगों का चचेरा भाई था और उत्तराखंड रोडवेज में ड्राइवर था। बताया गया है कि वह दो दिन पहले ही छुटटी लेकर अपने गांव खोजकीपुर आया था। मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पानी की निकासी को लेकर झगड़ा

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को गांव खोजकीपुर में एक परिवार में पानी की निकासी को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और मर्डर तक पहुंच गई। भाई ने ही अपने चचेरे भाई सुरेश और भतीजे विशाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बेटे को बचाने के प्रयास में ड्राइवर सुरेश की छाती, कमर और कान के पास धारदार हथियार लगा। पिता को बचाने की कोशिश में बेटा विशाल को भी बाजू और कमर पर तेज धार हथियार से हमला हुआ। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए पानीपत अस्पताल में लेकर आए, लेकिन तब तक चालक सुरेश की मौत हो चुकी थी।

मृतक उत्तराखंड में बस ड्राइवर था 

जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेश उत्तराखंड रोडवेज के डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था। दो दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। वह हंसी खुशी परिवार के साथ अपनी छुट्टियां मना रहा था। उसे क्या पता था कि यह खुशी कुछ देर की है और मामूली कहासुनी ने सुनील की जान ले ली।

हमलावरों में 2 महिलाएं

मृतक के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे सुरेश के चचेरे भाई राजेंद्र सुरेंद्र से घर के बाहर पानी निकासी को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेंद्र उर्फ भिंडा और परिवार की दो महिलाओं ने सुरेश के घर पर तेजधार हथियार लेकर घुस गए और सुरेश व उसके बेटे के ऊपर हमला कर दिया।

वारदात करने के बाद आरोपी परिवार सहित गायब 

वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र व उसका परिवार घर से फरार हो गया। इस वारदात के बाद गांव में तनाव को माहौल बना हुआ है। तनाव के माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
तीन बच्चों का पिता था, दो की करनी थी शादी
परिजनों ने बताया कि सुरेश के तीन बच्चे है। परिवार की सारी जिम्मेवारी सुरेश पर ही थी। सुरेश अपनी बड़ी बेटी नेहा व मंझले बेटे की एक साथ शादी करना चाहता था। शादी को लेकर घर में तैयारियां भी चल रही थी। अपने दोनों बच्चों लिए सुरेश रिश्ते भी ढूंढ रहा था। जबकि उसका सबसे छोटा बेटा शुभम अभी पढ़ाई कर रहा है।
जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी 
बापौली थाना के प्रभारी अत्तर सिंह ने बताया कि शाम गांव खोजकीपुर में पिता-पुत्र पर तेजधार हथियार से हमला करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस वारदात में सुरेश की मौत हो गई, जबकि बेटे विशाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शनिवार को मृतक सुरेश का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस आरोपियों धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।

Connect With Us: Twitter Facebook