आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व अन्य कई विधायकों को राहत देते हुए उन्हें दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश असॉल्ट केस में बरी कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिया। फैसले के अनुसार रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 विधायकों को बरी कर दिया है। केस में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया था। अबकेवल प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। सीएम ने अदालत के फैसले के तत्काल बाद ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया। । ज्ञात रहे कि फरवरी 2018 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायकों पर मुख्यमंत्री आवास में मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा था और उसपर सुनवाई करते हुए अब फैसला सुनाया गया है। फैसले से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहत महसूस की है। ज्ञात रहे कि जिन विधायकों को अदालत ने बरी किया है उनमें नीतिन त्यागी, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, प्रवीण कुमार व दिनेश मोहनिया शामिल हैं।