अशोक लेलैंड ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गढ़ी पाडला के सौजन्य से विद्यार्थियों को 90 बेंच भेंट

0
312
Courtesy of Ashok Leyland Driver Training Institute Garhi Padla 90 benches presented to the students

मनोज वर्मा, कैथल:

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाडला कैथल में अशोक लेलैंड ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गढ़ी पाडला के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए 90 बेंच भेंट स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर सतबीर अंग्रेजी अध्यापक ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की औपचारिक रूप से शुरुआत की। इसके बाद अश्विनी कुमार मुखिया ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और जीवन में उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि सभी विधार्थी लग्न एवम मेहनत से अपने भविष्य को उज्ज्वल एवम सकारात्मक बना सकते हैं।

90 बैंच पर 180 विद्यार्थी बैठ पाएंगे

उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय के साथ जुडक़र विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग देने का आश्वासन दिया। उनके साथ मनु ढल सी ए एवं नवीन गुप्ता सी ए भी विद्यार्थियों से खूब प्रेरणादायक बातचीत करते दिखाई दिए। आज के आयोजन के संयोजक एवं प्रेरणा स्त्रोत गिरीश अग्रवाल वाणिज्य अध्यापक ने बताया कि 90 बैंच पर 180 विद्यार्थी बैठ पाएंगे। सर्दी के इस मौसम को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम अति आवश्यक था और इसके बाद स्कूल में सभी बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच विद्यालय में मौजूद रहेंगे। इस आयोजन से भविष्य में विद्यालय में एक सुखद व सकारात्मक माहौल बनने के कारण विद्यार्थियों की संख्या में भी इजाफा होगा।

इस समारोह में उपस्थित रहे

गत वर्ष कर्ट समाजसेवी संस्था के द्वारा भी एक कमरा निशुल्क बनवाकर स्कूल को भेंट स्वरूप दिया गया था। शमशेर सिंह जिला शिक्षा अधिकारी कैथल, रामकुमार उप जिला शिक्षा अधिकारी, शीशपाल आर टी ओ ने कहा कि हम इस विद्यालय को पहले की तरह भविष्य में भी भरपूर सहयोग देते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में रमेश कुमार प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी महमानों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यापकों के सकारात्मक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की और विद्यार्थियों को सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। मंच का संचालन जितेंद्र संस्कृत अध्यापक द्वारा किया गया। इस समारोह में नरवदा, सविता, रीटा, वजीर चंद, सुमन, पूनम एवम अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: गहने लूटकर महिला के साथ गलत करने की कोशिश के मामले में दोषी को 11 साल 6 महीनें का कारावास

Connect With Us: Twitter Facebook