मुंडका अग्निकांड में कोर्ट ने बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा व अन्य दो की न्यायिक हिरासत का फैसला रखा सुरक्षित

0
330
Court reserves the decision of judicial custody of building owner Manish Lakra and other two in Mundka fire
नई दिल्ली:
मुंडका अग्निकांड के मुख्य आरोपित मनीष लाकड़ा व अन्य दो लोगों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा, कंपनी मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया था। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

मुंडका भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की हो गई थी मौत 

बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अग्निकांड के तीनों आरोपितों के खिलाफ न्यायिक हिरासत का फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल, मुंडका भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। जिनका दिल्ली के कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस भीषण हादसे में 24 महिला व 5 पुरुष समेत 29 लोग लापता हो गए। हालांकि शनिवार को भी अपनों की तलाश में लोग दिल्ली के अस्पताल व मोर्चरी में तलाशने के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook