Court reserved verdict on DK Shivkumar’s bail petition : डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

0
217

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता डी.के. शिवकुमार के मनी लॉनड्रिंग के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। दिल्ली की विशेष अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है और वह फैसला 25 सितंबर को सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बाद ईडी ने डीके शिवकुमार पर अपना शिकंजा कस दिया है। बता दें कि शिवकुमार इस मामले में तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के आगे पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले शिवकुमार ने अपनी गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मैं पार्टी के लोगों और समर्थकों से कहता हूं कि वे निराश न हों क्योंकि मैंने कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है। मुझे भगवान और देश के कानून पर पूरा भरोसा है।