Court opens new doors for investigation in Rafale deal case- Rahul Gandhi:राफेल डील मामले में अदालत ने खोले जांच के नए द्वार-राहुल गांधी 

0
299

नई दिल्ली। राफेल डील मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज कर दिया जिसके बाद से भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है। लगातार भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी से मांफी मांगने की बात कह रही है। इसके बाद राहुल गांधी ने भी भाजपा को करारा जवाब दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसेफ ने राफेल मामले में जांच के नए द्वार खोल दिए हैं। अब पूरी तरह एक नई जांच शुरू होनी चाहिए। मामले के लिए एक ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी की गठन भी होनी चाहिए।’ दरअसल जस्टिस जोसेफ अन्य दो जजों के फैसले से सहमत हुए लेकिन उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां खुद इस मामले की जांच कर सकती हैं। पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के 14 दिसंबर, 2018 के 36 राफेल जेट सौदे को कायम रखने का निर्णय सही था। हलफनामे में कहा गया था कि इंटरनल फाइलों की नोटिंग को जानबूझकर अपने आधार पर रिव्यू नहीं किया जा सकता है।