नई दिल्ली। दिल्ली कोरोना वायरस के मामले फिर से लगातार बढ़रहे हैं। कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफे को लेकर दिल्ली सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट नेफटकार लगाई। कोर्टने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए नए कदमों को उठाने में देरी करने पर झाड़ा। कोर्टन े सरकार से कहा कि आपको नींद से जगाया गया और हमारे सवाल पूछने के बाद आप पलट गए। शादियों में पहलेदिल्ली में 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी गई थी। जिसे कोरोना के मामले बढ़ने पर अब सरकार ने 50 व्यक्ति किया। जिसे लेकर कोर्ट ने पूछा कि शादियों में गेस्ट की संख्या कम करनेका निर्णय लेने में देरी क्यों हुई। समाचार एजेंसी के अनुसार कोर्टने दिल्ली सरकार से पूछा कि शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने के लिए 18 दिनों का समय क्यों लगाया। इस अवधि में कितने लोगों की कोविड-19 से मौत हुई। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस बात को संज्ञान में लिया कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखने के लिए जुमार्ना लगाने का कोई बहुत ज्यादा असर नहीं हो रहा है।