Rewari News: रेवाड़ी में दंपती की गले कटी लाश मिली

0
187
रेवाड़ी में दंपती की गले कटी लाश मिली
रेवाड़ी में दंपती की गले कटी लाश मिली

Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में घर के भीतर पति-पत्नी की लाश मिली है। दोनों की गर्दन तेजधार हथियार से कटी हुई थी। दोनों लाशों चारपाई पर पड़ी थी। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। घटनास्थल की जांच के बाद दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए। मरने वालों में सिकंदर (35) और उसकी पत्नी मंजू (30) शामिल है। हालांकि दोनों की हत्या हुई है या आत्महत्या, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को शक है कि सिकंदर ने पहले पत्नी की हत्या की। उसके बाद खुद का गला रेत दिया हो। हालांकि औपचारिक तौर पर पुलिस अभी मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक परिजनों का कहना है कि शनिवार दोपहर तक घर में सब कुछ ठीक था। सिकंदर के पिता पिता घर के बरामदे में आराम कर रहे थे। सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू घर के कमरे में थे। दोपहर करीब 3.15 बजे पर सिकंदर की 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा घर पहुंचे। वे कमरे में गए तो वहां माता-पिता को चारपाई पर खून से लथपथ पड़े देखा। बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उनके दादा मामूद्दीन दौड़े-दौड़े वहां आए। वहां सिकंदर और मंजू की लाश चारपाई पर पड़ी थी। उसके बगल में ही शेविंग ब्लेड भी पड़ा था। दोनों के गले इसी ब्लेड से काटे जाने की संभावना जताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रेवाड़ी के बलवाड़ी गांव निवासी सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू दोनों के बीच अक्सर रोजाना झगड़ा होता रहता था। पुलिस के मुताबिक शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। सिकंदर शराब पीने का आदी था। सिकंदर के पिता मामूद्दीन सेना में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं। परिवार के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना खोल थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद खोल थाना एचएसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद दोनों के शव नागरिक अस्पताल स्थित मॉच्युर्री में रखवा दिए गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।