Gurugram News: गुरुग्राम में होटल के कमरे में मिला कपल का शव

0
80
Gurugram News: गुरुग्राम में होटल के कमरे में मिला कपल का शव
Gurugram News: गुरुग्राम में होटल के कमरे में मिला कपल का शव

गत दिवस घर से पेपर देने के लिए आई थी लड़की
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में होटल के कमरे में एक कपल की डेडबॉडी मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

युवक और युवती की छाती पर एक-एक गोली लगी है। पुलिस ने उनके बगल से ही पिस्टल भी बरामद की है। युवती की पहचान कोमल गांव शिकोहपुर के रूप में हुई। युवक निखिल पटौदी के गांव लोकरी का रहने वाला था। होटल कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों होटल के दूसरे फ्लोर के कमरा नंबर 303 में रुके हुए थे।

दरवाजा था अंदर से बंद

लड़की के परिजनों का कहना है कि वह 24 फरवरी को गांव से गुरुग्राम पेपर देने के लिए गई थी और रात तक घर नहीं पहुंची। इसके बाद उसकी लोकेशन चेक की, जिसमें उसकी लोकेशन मानेसर में नेशनल हाईवे 48 पर स्थित एक होटल की मिली। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। मानेसर थाना प्रभारी सतेंद्र ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था।

कमरे में मिला 315 बोर का पिस्टल

कमरे में 315 बोर का देसी पिस्टल मिला है। पुलिस की टीमें बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। शुरूआती जांच में यह मामला सुसाइड का लग रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छाए, 4 दिन तक बारिश के आसार