Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत

0
104
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत

पिता और दूसरे बेटे की हालत गंभीर, रोहतक पीजीआई में चल रहा इलाज
(आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल के रहने वाले एक दंपति ने फाइनेंसर से परेशान होकर अपने बच्चों सहित कार में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीले पदार्थ के प्रभाव से मां बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता व दूसरे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई। जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दंपती के घर से एक सुसाइड नोट भी बरादम हुआ है।

इसमें फाइनेंसर के परेशान करने पर ऐसा कदम उठाने की बात कही गई है। इस लिस्ट में एक नारनौल में कार्यरत पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मोहल्ला गुरु नानकपुरा निवासी 48 वर्षीय आशीष की बाजार में दुकान है। रविवार रात 9:30 बजे सूचना मिली कि तुर्कियावास मोड़ के समीप थार गाड़ी में दंपती व 2 बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े हैं। अटेली पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल से परिवार की पहचान की। इन्हें अटेली सीएचसी में पहुंचाया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

यहां डॉक्टरों ने आशीष की पत्नी रूपेंद्र कौर (44) और छोटे बेटे सोनू (15) को मृत घोषित कर दिया। आशीष व बड़े बेटे गगन (19) की हालत गंभीर है। पुलिस ने आशीष के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों व परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन घर पहुंचे तो एक पेज का सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसमें सामने आया है कि आशीष के पास थार गाड़ी से लेकर महंगी बाइक हैं।

यह लिखा सुसाइड नोट में

सुसाइड नोट में लिखा है कि हमने पैसे उधार लिए थे जो हम चुका नहीं पाए। ये लोग हमें समय नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते हम आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए अक्षय और सोमबीर जिम्मेदार हैं। सोमबीर के पिता पुलिस में हैं। इसके अलावा सुसाइड नोट में 2 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार