नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन में अंतरंग हो रहे एक जोड़े को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मेंट्रों में अंतरंग हो रहे कपल का वीडियो पॉर्न साइट पर डाल दिया गया। पॉर्न साइट पर मौजूद इस वीडियो को देखने से पता चला कि यह दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 18 जुलाई को दोपहर 2:22 बजे किसी ने लाइव फीड से मोबाइल पर रिकॉर्ड किया है। इसके बाद डीएमआरसी ने इस संबंध मे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली में पहले भी इस तरह से अश्लील हरकतें करते कुछ कपल पकड़े गए हैं। बहरहाल पुलिस ने इस मामले की जांच आरंभ कर दी है। बता दें कि पॉर्न साइट पर डाले गए मेट्रों के इस विडीयो को एक लाख लोग देख चुके हैं। डीएमआरसी ने घटना की पुष्टि करते हुए आजादपुर पुलिस थाने में अज्ञात जोड़े के खिलाफ शिकायत देने की पुष्टि की।
वहीं पुलिस ने भी यह साफ किया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि डीएमआरसी ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दी गई है।