नेशनल हाईवे पर निर्मल कुटिया के पास हुआ हादसा
फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
Karnal News (आज समाज) करनाल: पानीपत जिले में स्थित चुलकाना धाम पर दर्शन करने के लिए जा रहे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार दंपती ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा करनाल में नेशनल हाईवे पर हुआ। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
गाड़ी में लगी हुई थी सीएनजी किट
कुरूक्षेत्र निवासी पीड़ित गौरव ने बताया कि सोचा था कि आज साल का पहला दिन है और चुलकाना धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करेंगे। करनाल में निर्मल कुटिया के पास पहुंचे, तो अचानक गाड़ी में चिंगारी उठी और गाड़ी को साइड में लगाया। जैसे ही गाड़ी से सभी लोग बाहर आए, तो गाड़ी ने आग पकड़ ली, पूरी गाड़ी जल गई। सीएनजी किट में ब्लास्ट न हो जाए, इसके चलते सभी गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया। गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाती, तो हाईवे पर अन्य वाहन चालकों को नुकसान हो सकता था।
क्रेन की सहायता से गाड़ी को रास्ते से हटवाया
सिविल लाइन एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि करनाल में हाईवे पर वैगनआर गाड़ी में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया था, आग बुझा दी गई है। गाड़ी गौरव सैनी की है, जो अपनी पत्नी के साथ चुलकाना जा रहा था। क्रेन की सहायता से गाड़ी को रास्ते से हटवाया गया, जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक