हादसे में दंपति की मौत

0
461

आज समाज डिजिटल, करनाल
जिले में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दंपति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि महिला राखी मनाकर अपने पति के साथ अपने ससुराल जा रही थ कि हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई और सोमवार को इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। बता दें कि गांव मुबारकाबाद निवासी गुलाब ने बताया कि उसका जीजा जयभगवान व उसकी बहन निर्मला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पर गांव मुबारकाबाद में राखी बांधकर लौट रहे थे। जब उसका जीजा सीएचसी कुटेल के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसके जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बहन को कई चोटें आर्इं। उसकी बहन ने भी सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया।