Couple Died in Road Accident: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, मौके पर मौत

0
511
Couple Died in Road Accident

दंपति का एक साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Couple Died in Road Accident: नूंह-अलवर मार्ग यानी़ राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर नूंह सदर थाना के गांव  मालब के पास सोमवार दोपहर को केंटरा व मोटरसाइकिल भिडं़त में मोटरसाइकिल पर सवार दंपत्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 1 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्लहड़ में किया जा रहा है।

आरोपी चालक फरार, गाड़ी को कब्जे में लिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकेड़ा चौकी प्रभारी किशन सिंह ने सोमवार सांय जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चालक 25 वर्षीय तारीफ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी नल्हड़ अपनी 24 वर्षीय पत्नी रुबीना को मिलाने के लिए अपनी ससुराल नगीना जा रहा था। लेकिन फिरोजपुर झिरका की तरफ से तेज रफ्तार के साथ आ रही गाड़ी केंटरा ने गांव मालब के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दंपति को जोरदार टक्कर दे मारी जिसकी वजह से मोटरसाइकल सवार दंपत्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उनका 1 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए नूँँह के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया और 1 साल के मासूम बच्चे का इलाज शहीद हसन खान मेवाती कॉलेज नल्लहड़ में किया जा रहा है। केंटरा को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook