आज समाज डिजिटल, गाजियाबाद (Couple Death in Bathroom) : होली मनाने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम के अंदर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच में पाया है कि दोनों की मौत निश्चित तौर पर गीजर की गैस चढ़ने से हुई है। क्योंकि जब दोनों को परिजनों के अचेत अवस्था में बाथरूम से बाहर निकाला तो उस समय गीजर आन था।
दरवाजा तोड़ा तो अचेत अवस्था में मिले
जानकारी के अनुसार यह घटना गाजियाबाद के अग्रसेन मार्केट की है। यहां दीपक गोयल अपने परिवार के साथ रहता था। दीपक के परिवार में उसकी पत्नी शिल्पी व दो बच्चे हैं। बुधवार को होली खेलने के बाद दोनों पति-पत्नी शाम को करीब चार बजे नहाने के लिए बाथरूम में चले गए। जब वे दोनों काफी समय तक बाहर नहीं आए तो बच्चे घबरा गए।
इस दौरान वे रोने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर परिजन भी आ गए। इसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा की अंदर दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वेंटिलेशन की नहीं थी कोई जगह (Ghaziabad News)
मालूम हुआ है कि बाथरूम में गैस गीजर लगा है और वेंटिलेशन के लिए कोई जगह नहीं थी। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि शाम को मौसम ठंडा होने की वजह से गैस का गीजर चलाया होगा। बाथरूम में वेंटीलेशन की जगह नहीं है।
रंग लगा होने के कारण ज्यादा मात्रा में गर्म पानी की जरूरत पड़ी होगी, इसलिए लगतार गीजर चलता रहा होगा, जिससे अंदर आक्सीजन की कमी हो गयी और दंपत्ति का दम घुट गया। वहीं इस मामले में एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला गैस गीजर की वजह से बाथरूम में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से होना प्रतीत हो रही है।
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ
ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी