Delhi Crime News : दंपती ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

0
123
Delhi Crime News : दंपती ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
Delhi Crime News : दंपती ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

आधी रात को मासूम बच्चे ने दादा-दादी को उठाकर दी जानकारी

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के वजीराबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल यहां पर एक चार साल के मासूम बच्चे की जब आधी रात को आंख खुली तो उसने देखा की उसके मां-बाप दोनों हवा में हैं। जब उसने उनसे बात करने की कोशिश की तो दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। मासूम बच्चा घबरा गया और सीढ़ियां उतरकर अपने दादा-दादी के कमरे में पहुंचा। उसने उन दोनों को उठाया और अपने साथ ऊपर पहली मंजिल पर उस कमरे में ले गया जहां वह अपने माता-पिता के साथ सोया था। जब उसके दादा-दादी ने वहां का मंजर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन सरक गई। उनका पुत्र और पुत्रवधु दोनों फंदे पर झूल रहे थे।

पुलिस से यह जानकारी मिली

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी उत्तरी जिला ने बताया कि उनको एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक जोड़े ने अपने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक, पति की पहचान 32 वर्षीय नितेश पुत्र उपेन्द्र निवासी सुरेंद्र कॉलोनी झारोदा मंजरा के रूप में हुई। वह दिल्ली जल बोर्ड में प्राइवेट नौकरी करता था। पत्नी 28 साल की थी और अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी।

वे चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर नितेश के माता-पिता रहते हैं। दंपति का करीब चार साल का एक बेटा है। आधी रात को जब बच्चा उठा और उसने अपने माता-पिता को ऐसी हालत में देखा और कोई जवाब नहीं दिया तो वह नीचे चला गया, जहां मृतक के माता-पिता रहते थे। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को कॉल की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की आत्महत्या के पीछे क्या वजह है अभी यह क्लीयर नहीं हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। दोनों की कॉल डिटेल से आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : ससुरालियों से परेशान होकर व्यक्ति ने दी जान

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : आज और कल दिल्ली वासियों को सताएगी सर्दी