Jhajjar News: झज्जर के बहादुरगढ़ में घर में आग लगने से दंपति जिंदा जला

0
172
झज्जर के बहादुरगढ़ में घर में आग लगने से दंपति जिंदा जला
Jhajjar News: झज्जर के बहादुरगढ़ में घर में आग लगने से दंपति जिंदा जला

दम घुटने से तीन बच्चों की हालत गंभीर
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: झज्जर के बहादूरगढ़ कस्बे में घर में आग लगने से एक दंपत्ति के जिंदा जलने का समाचार प्रकाश में आया है। घटना शनिवार रात की है। आग लगने के समय दपत्ति बच्चों सहित घर में सो रहा था। वहीं घर के एक ओर कमरे में सो रहे तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। आग बुझाने की कोशिश में बुजुर्ग पिता भी झुलस गए। जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने बेटे के साथ बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर में रहने वाले महतो ने बताया कि वह काफी समय से बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर में किराए के मकान में रहे है।

वह मूल रूप से बिहार के नवादा के रहने वाले है। घर में मेरा बेटा सिंटू कुमार उसकी पत्नी और तीन पोते रहते है। सिंटू कुमार सब्जी बेचने का काम करता था। शनिवार रात को सिंटू भी अपना काम निपटाकर घर आ गया। सबसे खाना खाया। खाना खाने के बाद सभी सो गए सिंटू कुमार और उसकी पत्नी एक कमरे में सोए हुए थे। दूसरे कमरें में बच्चे सो रहे थे। रात को अचानक से मेरी आंख खुल गई। मैंने देखा घर आग की चपेट में आ गया है। उन्होंने दरवाजा खोलने का भी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तो उन्होंने छत पर जाकर बाहर छलांग लगाई है और बाद में पड़ोसियों ने उनकी मदद की। जब वे अंदर पहुंचे तो कमरे मे आग लगी थी। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गया। सिंटू कुमार और उसकी पत्नी निशा देवी की मौत हो गई।

मामले की जांच कर रही पुलिस

उनके तीन पोते दूसरे कमरे में सो रहे थे। उस कमरे भी धुआं भर गया और बच्चों का दम घुट गया। बच्चों को गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आईसीयू में बच्चों का इलाज चल रहा है। इस बीच उनको रिश्तेदार भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : UP Crime: ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड ने सरेआम सड़क पर गर्लफ्रेंड को जड़े थप्पड़, वारदात का वीडियो वायरल