देश में कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत प्रभाव डाला। लोगों को इससे बहुत अधिक परेशान होना पड़ा। हजारों की जानें गर्इं। हालांकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सरकार ने टीकाकरण भी तेजी किया लेकिन कई स्थानों पर टीके की कमी के कारण कुछ समय के लिए टीकाकरण नहींहो पाया। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि आज हर महीने देश में एक करोड़ टीकों का उत्पादन हो रहा है। जुलाई-अगस्त मेंयह बढ़कर छह से सात करोड़ हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की आगामी सितंबर माह तक देश मेंकोरोना वैक्सीन का उत्पादन दस करोड़ तक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में टीकों के केवल दो उत्पादक थे, जो अब 13 हो गए हैं और दिसंबर तक 19 हो जाएंगे। दिसंबर तक देश में 200 करोड़ टीके उपलब्ध होंगे। यह हमारा रोडमैप है। टीकाकरण अभियान को लेकर नड्डा ने कहा कि भारत में अप्रैल महीने में ही टीकों की प्रक्रिया आरंभ हुई और जनवरी तक महज नौ महीने में देश में दो-दो टीके उपलब्ध कराए गए। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित देशों के मुकाबले भारत में वैक्सीनेशन बहुत तेजी के साथ हुआ है। भाजपा के अध्यक्ष नड्डा ने दावा किया कि कोविड-19 की दूसरी वेव के समय देश में तेजी आक्सीजन की कमी हुई, मरीजों के लिए तेजी से पीएम मोदी ने आक्सीजन की कमी को दूर किया और सप्ताह के अंदर ही लोगों तक आक्सीजन पहुंचाई। कोविड-19 को शताब्दी की सबसे बड़ी और अकल्पनीय महामारी करार देते हुए नड्डा ने इससे हुई लोगों की मौत पर अफसोस जताया और स्वीकार किया कि आॅक्सीजन की कमी हुई थी लेकिन इस कमी को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।