महापुरूषों के बलिदानों से ही हुआ देश का निर्माण

0
420
country is built by the sacrifices of great men

महापुरूषों के जीवन चरित्र से हमें सामाजिक सौहार्द और देश प्रेम की लेनी चाहिए सीख: प्रदीप दहिया

नरेश भारद्वाज, कैथल:
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि महापुरूषों के बलिदानों से ही देश का निर्माण हुआ है। ऐसे युग पुरूषों से हमें सामाजिक सौहार्द और राष्ट्र प्रेम की सीख लेने की जरूरत है। सरकार द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पानीपत के 13-17 सैक्टर में श्री गुरू तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इसमें हमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। डीसी प्रदीप दहिया स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसीपलस, प्रतिनिधियों और शिक्षकों से बात कर रहे थे।
डीसी ने कहा कि हमें प्रकाश पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना है। हमें दिल से गुरूओं की सीख को अंगीकृत करते हुए आगे बढऩा है। हमारे पुरखों ने हमारे पूर्वजों से जो जीवन शैली और अध्यात्मवाद का पाठ सीखा है, हमें उसे वर्तमान और भावी पीढ़ी को भी पढ़ाना है तभी ऐसे समारोहों की सार्थकता सिद्ध होगी। हमारा मुख्य उद्देश्य केवल मात्र प्रचार करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है।

डीसी प्रदीप दहिया ने शिक्षण संस्थाओं को प्रकाश पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का दिया न्योता

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि जिला की शिक्षण संस्थाएं बहुत ही जागरूक है। प्रकाश पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। कार्यक्रम की जानकारी देता साहित्य भी प्राप्त हुआ है, जो कि लोगों में वितरित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। यदि स्कूलों के बच्चे कार्यक्रम में जाने के इच्छुक है तो उन्हें भी ले जाया जाएगा। इस अवसर पर आरटीए गिरिश कुमार, डीईओ अनिल शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।