प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश बना हर क्षेत्र में नंबर वन : गौरव पाडला

0
281
Country and state became number one in every field: Gaurav Padla
Country and state became number one in every field: Gaurav Padla

मनोज वर्मा,कैथल:
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन चुका है।

आज देश व प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं:पाडला

हिंदुस्तान की लोकप्रियता का डंका समूचे विश्व में बज रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व देश भक्तों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जनकल्याण के कार्य कर सत्ता के माध्मय से जनसेवा कर रही है। अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश व प्रदेश का सौभाग्य है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल है। जिनकी कार्यशैली व काम करने की क्षमता के सभी कायल है। पाडला ने कहा कि आज देश व प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है।

जनता विपक्ष को बुरी तरह से नकार चुकी है और विपक्ष के किसी बहकावे में नहीं आऐगी। गौरव पाडला ने कहा कि कैथल विधायक लीला राम के कुशल मार्गदर्शन में कैथल हलके में चारों तरफ युद्धस्तर पर विकास कार्यों की गंगा बह रही है। हर वर्ग को विधायक साथ लेकर चलते हुए सबके सांझे विकास कार्य करवा रहे है। विधायक जनता की उम्मीद व आशाओं पर खरे उतरे है। पाडला ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकत्र्ता दिन रात केंद्र की नरेंद्र मोदी व मनोहर सरकार की विकास व लाभकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार जन-जन तक पहुंचाने के साथ हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ रहा है।

ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता

ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook