Punjab News: पशुओं की नस्लों एंव अन्य विशेषताओं अनुसार डिजिटल ढंग से करवाई जाएगी गणना

0
189
पशुओं की नस्लों एंव अन्य विशेषताओं अनुसार डिजिटल ढंग से करवाई जाएगी गणना
पशुओं की नस्लों एंव अन्य विशेषताओं अनुसार डिजिटल ढंग से करवाई जाएगी गणना

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास एंव मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया ने बताया कि पंजाब पशु पालन वि•ााग राज्य में सितंबर से 21वीं पशुधन गणना करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। किसान •ावन में वि•ााग के चल रहे प्रोजैक्टों की समीक्षा के लिए बुलाई राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते गुरमीत सिंह ने कहा कि 2019 के बाद यह दूसरी बार है कि टैबलेट कंप्यूटरों के प्रयोग द्वारा पशुधन की उनकी नस्ल एंव अन्य विशेषताओं अनुसार डिजिटल ढंग से गणना करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि •ाारत सरकार द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों से अनुसार राज्य में 64.75 लाख से अधिक पशुधन और पोल्ट्री जानवरों की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि पालतू कुत्तों और बिल्लियों की •ाी उनकी नस्ल अनुसार गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि गऊशालाओं में पशुधन और अलग -अलग कबीलों द्वारा पाले जा रहे पशुधन की पहली बार अलग तौर पर गणना की जाएगी।

पशु पालन मंत्री ने बताया कि इस व्यापक क्षेत्रीय सर्वेक्षण के लिए एक स्टेट नोडल अधिकारी, पांच जोनल नोडल अधिकारी, 23 जिला नोडल अधिकारी, 392 सुपरवाइजर एंव 1962 गिनतीकार लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गिनतीकार प्रत्येक घर का दौरा करके पशुधन की नस्लों एंव अन्य विशेषताओं अनुसार गणना करेंगे। पशु पालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन वि•ााग के ज्वाइंट सचिव बिक्र मजीत सिंह शेरगिल ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इस गणना को करवाने के लिए स•ाी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे है और उनका प्रशिक्षण अगस्त में पूरा होगा। उन्होंने निर्विघ्न गणना के लिए स•ाी प्रबंध पूरे किए जाने का विश्वास दिलाया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.