खण्ड स्तर पर होगी मतो की गिनती, किया शैड्यूल जारी : जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा

0
323
Counting of votes will be done at block level
Counting of votes will be done at block level
  • 27 नवम्बर को सुबह 8 बजे, खण्ड स्तर पर होगी मतो की गिनती, किया शैड्यूल जारी : जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा।
    प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राहुल हुड्डा ने बताया कि पंचायती राज संस्था के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति के मतो की गणना की जानी है इसके लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा शैड्यूल जारी किया है जिसके अनुसार जिले के 7 केन्द्रों पर 27 नवम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना आरम्भ होगी।

किया शैड्यूल जारी : जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा

उन्होंने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के मतो की गणना एक ही स्थान पर की जाएगी। शैड्यूल के अनुसार बिलासपुर की पंचायत समिति की मतगणना का कार्य बीडीपीओ आफिस के काम्यूनिटी सैंटर में, छछरौली पंचायत समिति के मतो की गणना राजकीय कॉलेज छछरौली, खण्ड जगाधरी पंचायत समिति के मतो की गणना हिन्दू गल्र्ज कॉलेज जगाधरी में, प्रतापनगर पंचायत समिति के मतो की गणना चौ. रणबीर सिंह पोलिटेक्निक कॉलेज हथिनी कुण्ड में, रादौर पंचायत समिति के मतो की गणना मुकुुंद लाल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल रादौर में, सढौरा पंचायत समिति के मतो की गणना डीएवी पब्लिक स्कूल सढौरा में तथा सरस्वती नगर पंचायत समिति के मतो की गणना बीडीपीओ कार्यालय सरस्वती नगर में होगी।

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook