Aaj Samaj (आज समाज),Counting Of Votes On June 4 ,प्रवीण वालिया, करनाल: रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि करनाल विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से डीएवी सीनियर सैकेंड्ररी स्कूल करनाल के लाईब्रेरी हाल में की जाएगी। मतगणना के लिए सभी प्रबंध मुक्कमल कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के दौरान काऊंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी नियमों की पालना की जाएगी।
एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि करनाल विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना के लिए लाईब्रेरी हॉल में 14 टेबल लगाई जाएंगी और एक टेबल ऑब्जर्वर की लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान पहले बैलेट पेपर के मतों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की गणना की जाएगी। विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना 16 राऊंड में होगी। उन्होंने कहा कि मतों की गणना में पहले राऊंड का परिणाम क्लीयर होने के बाद ही दूसरे राऊंड के लिए मशीन टेबल पर लगाई जाएगी। मतगणना के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी। लाईब्रेरी हॉल में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं और हॉल से बाहर एलईडी भी लगवाई जाएगी। प्रत्येक राऊंड का परिणाम एआरओ ही घोषित करेगा। उन्होंने बताया कि काऊंटिंग टीमों में काऊंटिंग सुपरवाईजर, काऊंटिंग असिसटेंट और माईक्रो ऑक्ब्र्जर भी शामिल हैं।
प्रत्येक राऊंड का परिणाम बोर्ड पर किया जाएगा अंकित-
एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक राऊंड का परिणाम बोर्ड पर अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्ट्राँग रूम से ईवीएम लाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ईवीएम मशीन केवल उसके निर्धारित किए टेबल पर ही भेजी जाएगी। इसी प्रकार से मतों की गणना के बाद ईवीएम को सील करके वापिस स्ट्राँग रूम मेंं ही उसी समय जमा की जाएंगी।
काऊंटिंग एजेंट को मौके पर मिलेंगे कागज व पेंसिल-
एसडीएम ने बताया कि सभी पार्टियों के काऊंटिंग एजेंट को काऊंटिंग हॉल में कागज व पेंसिल दिए जाएंगे। बाहर से कोई चीज लाने की अनुमति नहीं होगी। एजेंट के साथ-साथ किसी भी कर्मचारी को अपने साथ मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राऊंड का परिणाम काऊंटिंग हॉल में बोर्ड पर अंकित किया जाएगा ताकि वहां पर मौजूद काऊंटिंग एजेंट भी उसे देख सकें।
मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर किया जाएगा स्थापित-
एसडीएम ने बताया कि करनाल विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना के लिए मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा। मीडिया सेंटर पर इंटरनेट, कम्पयूटर, फोटोस्टेट मशीन तथा एलईडी लगवाई जाएगी ताकि मीडियाकर्मियों को मतगणना की कवरेज के समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मतगणना के प्रत्येक राउंड की रिपोर्ट सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा मीडिया को उपलब्ध करवाई जाएगी। मीडिया सेंटर में जलपान की भी व्यवस्था रहेगी।
- Protection From Heat Wave: हीट वेव से संबंधित हिदायतों को दृढ़ता से पालन करें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी
- Cold Drinking Water Camp: हीट वेव के बचाव के लिए प्रशासन ने लगाया मीठा व शीतल पेयजल वितरण शिविर
- Lok Sabha General Elections 2024: उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम उपरांत एक माह के भीतर जमा करना होगा चुनावी खर्च का ब्यौरा – जिला निर्वाचन अधिकारी