नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज पंचायती राज संस्थान के चुनाव के लिए नारनौल में बनाए गए सभी मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी खंडों के लिए जिला परिषद तथा पंचायत समिति के मतों की गणना अलग-अलग जगह पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर होगी। वही सरपंच तथा पंच के चुनाव में मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही होगी।
डीसी ने बताया कि जिला परिषद तथा पंचायत समिति के मतों की गणना की घोषणा बाद में होगी। इन सभी जगह पर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। फिलहाल इन केंद्रों पर ईवीएम व बैलेट बॉक्स के वितरण के संबंध में तैयारियां की जा रही हैं। पंच को छोड़कर बाकी सभी चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे। जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए सभी पोलिंग पार्टियां 29 अक्टूबर को रवाना होंगी जबकि सरपंच तथा पंच के चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां एक नवंबर को अपने-अपने मतगणना केंद्रों के लिए रवाना होंगी।
इन जगह पर वितरित व जमा कराई जाएंगी चुनावी सामग्री
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए संबंधित आरओ द्वारा अपने अपने खंडों में द्वितीय चुनावी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद मतगणना से 1 दिन पहले यह सभी चुनावी पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी।
उन्होंने बताया कि नारनौल खंड के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, निजामपुर खंड के लिए राजकीय महिला कॉलेज नारनौल, नांगल चौधरी खंड के लिए क्लब हाल नारनौल, अटेली खंड के लिए पीआर सेंटर नारनौल तथा सिहमा खंड के लिए राजकीय महिला प्रशिक्षण केंद्र नारनौल, महेंद्रगढ़ खंड के लिए राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज महेंद्रगढ़, कनीना खंड के लिए राजकीय महाविद्यालय कनीना तथा सतनाली खंड के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से चुनावी पार्टियों को रवाना किया जाएगा तथा वहीं पर चुनावी सामग्री वापस जमा करवानी है।
ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश
ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां