9 बजे आएगा पहला रूझान
Himachal News (आज समाज) शिमला: हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। यह सीटें देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर हैं। इन पर वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी। देहरा में 10 राउंड और नालागढ़ व हमीरपुर 9-9 राउंड में मतगणना होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देहरा की काउंटिंग डिग्री कालेज ढलियारा, हमीरपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) हमीरपुर और नालागढ़ की काउंटिंग डिग्री कालेज नालागढ़ में होगी। रिटर्निंग आॅफिसर की मौजूदगी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। इसके बाद एश्ट में पड़े वोट गिने जाएंगे। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर रूझान आने शुरू हो जाएंगे। तीनों सीटों पर लगभग 200 कर्मचारी काउंटिंग का काम करेंगे।
सीएम की पत्नी की देहरा सीट पर सबकी नजरें
प्रदेशवासियों की नजरे देहरा सीट पर टिकी हुई है, क्योंकि कांग्रेस ने देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतार रखा है। वैसे तो यहां 5 दावेदार मैदान में है। मगर मुख्य मुकाबला कांग्रेस की कमलेश ठाकुर और बीजेपी के होशियार सिंह में है। नालागढ़ सीट की बात करे तो कांग्रेस के बावा हरदीप और बीजेपी के केएल ठाकुर में मुकाबला है। यहां पर निर्दलीय एवं बीजेपी के बागी हरप्रीत सिंह ने मुकाबला रोचक बनाया है। उनके चुनाव लड़ने की वजह से बीजेपी को भीतरघात का डर है। इसी तरह हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र के बीच सीधा मुकाबला है। इस सीट पर बीजेपी ने निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा को टिकट दिया था।