Sonipat News: सोनीपत में पार्षदों ने दिया धरना

0
148
सोनीपत में पार्षदों ने दिया धरना
सोनीपत में पार्षदों ने दिया धरना

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना की नगर परिषद में पार्षदों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। सभी नगर पार्षदों ने सरकार से पांच मांग मांगी है। हमारी मांगे नहीं मानी तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे। वार्ड-23 से पार्षद गदीश राय ने कहा कि पार्षदों को 10 लाख रुपए सालाना देने चाहिए दिए। जिससे पार्षद अपने वार्ड में काम करवा सके। पार्षदों का मानदेय भत्ता बढ़ाकर बीस हजार किया जाए। सभी पार्षदों को मेडिकल और जीवन बीमा सरकारी स्तर पर दिया जाए। हरियाणा में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पेंशन योजन बनाई जाए। नगर परिषद पालिका में वार्ड में किए गए कार्यों की राशि अनुमोदन और भुगतान के लिए समिति अथवा उप- समिति के सदस्य की नियुक्ति चुनाव द्वारा की की जाए। राशि के अनुमोदन एवं भुगतान हेतु कम से कम तीन पार्षदों को सदस्य बनाया जाना अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया, तो सभी प्रदेश के पार्षद यूनियन बनाकर हरियाणा सरकार का विरोध करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट करने का काम करेंगे। इस अवसर पर गोहाना नगर परिषद के विजय कुमार, जगदीश राय, सुनील बंसल, बबली देवी, प्रदीप कुमार, रामनिवास सैनी, मुकेश देवगन, निपुण सहरावत, नरेंद्र कुमार समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।