पटियाला। अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान पटियाला के दानी सज्जनों और संस्थाओं का साथ मिल रहा है। इस मुहिम में वार्ड नंबर 54 के पार्षद विजय कूका अपने परिवार सहित कूद पड़े हैं। विजय कूका अपने निवास स्थान पर ही जरूरतमंद परिवारों को पैकड राशन मुहैया करा रहे हैं। इसमें 5 किलो आटा, 1किलो बासमती चावल, 1किलो चीनी, 1किलो चना दाल, 1किलो नमक, 1किलो रिफांइड तेल, चाय, हल्दी और मिर्च का राशन दे रहे हैं। वहीं झुग्गी झोपड़ी वालों को चाय के अलावा तीन टाइम का खाना दे रहे हैं। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी लंगर और चाय दे रहे हैं। अपने वार्ड के जरूरतमंद को वे अपने घर बुलाकर राशन वितरित कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को कोरोना के खतरे से भी आगाह कर रहे हैं। यहीं नहीं वे अपने स्तर पर वार्ड का साफ सफाई भी करा रहे हैं। इस नेक काम में विजय कूका की पत्नी सोनिया गर्ग, बेटा मनी गर्ग, रोहित मंगला और उनकी टीम जुटे हैं।