Councilor Vijay Jain : वार्ड 26 में सड़कें व गलियां नहीं बनने पर पार्षद विजय जैन ने दिया स्थानीय लोगों के साथ धरना

0
111
Councilor Vijay Jain
Councilor Vijay Jain

Aaj Samaj (आज समाज),Councilor Vijay Jain,पानीपत : पानीपत के वार्ड 26 के सिद्धार्थ नगर, गाबा कालोनी व जैन चौक आदि के स्थानीय लोगों ने ठेकेदार द्वारा उखाडी गई मैन सड़क और गलियों को दोबारा से नहीं बनाने के विरोध में सोमवार को सुबह सिद्धार्थनगर में रेलवे फाटक के पास धरना देना शुरू किया। वार्ड पार्षद एवं भाजपा नेता विजय जैन भी धरना दे रहे लोगों के पास पहुंचे और वे भी स्थानीय लोगों के साथ ही धरने में बैठ गये। भाजपा के निगम पार्षद विजय जैन भी कई घंटे तक धरने में वार्ड वासियों के साथ ही बैठे रहे। हालांकि धरने पर बैठे लोगों ने पार्षद  विजय जैन से कहा कि इस सेक्टर 6 रेलवे फाटक से लेकर जैन चौक तक करीब डेढ साल पहले ठेकेदार ने सड़क उखाड़ी थी और उसको दोबारा से नहीं बनाया गया है।

 

  • सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिया सडक व गलियों को बनवाने का आश्वासन
  • सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट के आश्वासन पर पार्षद विजय जैन व कालोनी वासियों ने धरना किया समाप्त
  • नगर निगम के अधिकारी नहीं करते कोई भी सुनवाई, सरकार की छवि को कर रहे है खराब: विजय जैन पार्षद

 

सुनवाई नहीं हुई तो पार्षद पद से त्यागपत्र दे देंगे

इससे सिद्धार्थ कॉलोनी सहित विभिन्न कालोनियों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लोगों ने कहा कि कॉलोनियों की सड़कों व गलियों को उखाड़ तो दिया गया पर दोबारा से नहीं बनाया गया है। वहीं  धरने पर बैठे पार्षद विजय जैन ने कहा कि जब तक ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने का काम शुरू नहीं कर दिया जाता, तक तक वे कॉलोनी वासियों के साथ ही  धरने पर बैठे रहेंगे और फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो पार्षद पद से त्यागपत्र दे देंगे। भाजपा पार्षद विजय जैन द्वारा लोगों के साथ दिये जा रहे धरने की सूचना पर दोपहर को करीब 1.30 बजे सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट धरना दे रहे लोगों के पास पहुंचे और उन्होंने पार्षद विजय जैन व स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उखाड़ी गई इस सडक को आज ही बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू होने पर उसको बीच में रुकने नहीं दिया जाएगा।

 

सरकार की छवि को बिगाडने का काम कर रहे है नगर निगम अधिकारी

पार्षद विजय जैन ने कहा कि करीब दो माह पहले नगर निगम आयुक्त राहुल नरवाल ने वार्ड 26 का दौरा करके उखाड़ी गई सडकों व गलियों का 10 दिनों में निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक भी काम शुरू नहीं हुआ है। पार्षद विजय जैन ने सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट से कहा कि नगर निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं करते और वे सरकार की छवि को बिगाडने का काम कर रहे है। इसलिये उनको भी मजबूरन लोगों के साथ धरने पर बैठना पडा है। दुष्यंत भट्ट ने ठेकेदार सुरेंद्र चालिया को मौके पर बुलाकर सख्त निर्देश दिये कि सडक बनाने का काम आज से ही शुरू कर दिया जाये। धरना देने वालों में पार्षद विजय जैन के अलावा रामपाल शर्मा, एसके कौशिक, सोनू, सरवन, धीरज पालीवाल, आजाद दहिया, शीला, बबीता, कमला, सतपाल राणा, बलदेव अरोडा हनुमान, रमेश मौर्य, जयप्रकाश त्यागी, सुशील जैन, रमेश दांगी, सतीश शर्मा, राजकुमार शर्मा, जयंत शर्मा, शिवकुमार शर्मा आदि शामिल है।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 August 2023 : सिंह राशि वाले रखे इस बात का ख़ास ध्यान, बाकी पढ़ें अपनी राशिफल का हाल

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook