दिनेश मौदगिल, Ludhiana News : वार्ड नं 3 में पार्षद पल्लवी विनायक द्वारा इलाके के लिए किए जा रहे कार्यों की क्षेत्र वासीयों खूब सराहना कर रहे हैं। क्षेत्रवासीयों के मुताबिक जब से वह पार्षद बनी हैं तब से क्षेत्र की नुहार बदल गयी है।
ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज में भगत सिंह के विचारों पर व्याख्यान का आयोजन
लाजपत नगर चौक का सौंदर्यकरण
इसी के चलते आज मेन नूरवाला रोड़ के साथ लगती मेन लाजपत नगर रोड पर रखी सालों पूरानी खस्ता हालत पानी की टैंकी व अन्य एंक्रोचमेंट को हटाकर जनता की सुविधा के लिए मुख्य सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया गया। इसके साथ लाजपत नगर चौक का सौंदर्यकरण करवाने हेतु फील्ड में निगम कर्मचारियों के साथ पार्षद पल्लवी विपन विनायक के साथ प्रधान प्रदीप लिखी , प्रधान अश्वनी अगनीहोतरी ,पं संजीव गोसाईं , राजेन्द्र सिंह कुका ,,देव शर्मा , तरुण पाहवा, सुरिंदर शर्मा आदि भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पल्लवी ने कहा कि आपके किए विश्वास को जीताना है हर वादा निभाना है।
ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू
ये भी पढ़ें : यातायात नियमों के साथ-साथ उनके अधिकारों तथा साईबर अपराधों के बारे किया गया जागरुक
ये भी पढ़ें : राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने 15 भिन्न-भिन्न स्कीमो से सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा