सुरेश गर्ग की स्मृति में रखी हॉल कमरे की आधारशिला

0
353
Council family honored Garg family
Council family honored Garg family
  • गर्ग परिवार को परिषद परिवार ने किया सम्मानित
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    रामलीला परिषद के प्रांगण में बुधवार को दिनेश गर्ग ने अपने भाई स्वर्गीय सुरेश गर्ग की स्मृति में एक हॉल की आधारशिला रखी। इस मौके पर रामलीला परिषद परिवार की और से गर्ग परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया गया। बता दें कि गर्ग परिवार नगर का प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ-साथ समाज का आधार स्तंभ भी हैं।

लगभग 650 वर्गफ़ुट का बनाया जाएगा हॉल

परिषद परिवार के आग्रह पर वासुदेव गर्ग, नरेश गर्ग सीए व दिनेश गर्ग ने लगभग 650 वर्गफुट के एक हॉल शौचालय सहित बनाने का संकल्प लिया। बुधवार को दिनेश गर्ग ने अपनी पत्नी रितु गर्ग के साथ विधि विधान से भूमि पूजन कर स्वर्गीय सुरेश गर्ग के नाम से हॉल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चेतनप्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवाड़ी ने गर्ग परिवार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। संस्था की और से कोषाध्यक्ष अनिल सेठ ने माला पहनाकर गर्ग परिवार का सम्मान किया। परिषद के संगीत महानिदेशक रामावतार शास्त्री व प्रधान दिनकर बोहरा ने गर्ग दम्पति को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

इस अवसर पर परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, प्रबंधक राजेश लावनिया, नगरपालिका के पूर्व प्रधान रामचंद्र जांगड़ा, अनिल सेठ, घीसाराम सैनी, दिनेशदत्त शर्मा, राजकुमार कौशिक, सोहन टेनी, प्रवक्ता प्रवीण गौड़, कुलदीप मांदीवाल, प्रमोद तिवाड़ी, सुनील यादव, गिरधर कनौड़िया, डा. अभिषेक डागर, शेर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने किए भेंट

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook