Aaj Samaj (आज समाज),’Costume Making’ Activity Organized ,पानीपत : आईबी महाविद्यालय में कौशल विकास केंद्र (स्किल डेवलपमेंट सेंटर) विभाग द्वारा सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र के विद्यार्थियों के लिए ‘पोशाक बनाना’ गतिविधि का आयोजन किया। इसका अयोजन प्रो. शालू और ममता द्वारा करवाया गया, जिसमें 10 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस गतिविधि के द्वारा विद्यार्थियों ने अलग-अलग पोशाक बनाने की कला प्रस्तुत की। कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय के अनुसार यह जरूरी हो गया है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में कलात्मक कौशल को बढ़ावा दिया जाए।
इस बात को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में अलग-अलग प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स चल रहे है, जैसे सिलाई, मेहंदी, नेल आर्ट, जो कला को बढ़ावा देते हैं। जिससे बच्चे आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सकें। प्रतियोगिता में बच्चों ने ड्रेस के तरह-तरह की डिजाइन एवं स्टाइल प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता का परिणाम प्रो. राजेश बाला और प्रो. रूहानी शर्मा ने घोषित किया। पायल प्रथम, नेहा द्वितीय स्थान पर एवं भूमि और अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं आरती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजक प्रो. अजयपाल सिंह ने बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन करते हुए एक सफल गतिविधि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर के सभी सदस्य मौजूद  रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook