जनता की आवाज मंच नगर निगम व अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करेगी: Corruption In Municipal Corporation And Other Departments

0
369
Corruption In Municipal Corporation And Other Departments
Corruption In Municipal Corporation And Other Departments

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Corruption In Municipal Corporation And Other Departments: जनता की आवाज मंच के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज मंच के माध्यम से नगर निगम के साथ-साथ अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजार किया जाएगा। इस दौरान आरटीआई एक्विविस्ट गुरमीत अत्री, वीरेन सपरा, पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि नीरज राणा व पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने अलग-अलग विभागों में बरती जा रही खामियों से अवगत करवाया।

Read Also: Holi Colour Removal Tips : चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंगों को फेसवॉश से नहीं बल्कि देसी पैक्स से छुड़वाएं, जानिए कैसे

RTI एक्टिविस्ट गुरमीत अत्री ने कहा (Municipal Corporation)

आरटीआई एक्टिविस्ट गुरमीत अत्री ने कहा कि व्यवसथा में खोट व जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण शहरवासी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। भ्रष्टाचार पनप रहा है। नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी की बात की जाए तो सफाई व कचरा उठान के नाम पर बड़ा गोलमाल हो रहा है। नाइट स्विपिंग का टेंडर किसी और एजेंसी के पास है जबकि कचरा उठान व सफाई का टेंडर किसी और एजेंसी के पास।

प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया(Corruption In Municipal Corporation And Other Departments)

प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद परिणाम शून्य है। इस तरह की खामियों व भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी। एक कमेटी में 6-7 सदस्य शामिल होंगे। ये सदस्य सूचना के अधिकार को हथियार बनाकर भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करेंगी। पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की ढीली पकड़ के कारण नगर निगम की हर ब्रांच में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। नेताओं का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है। आज तक सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया। हर दिन हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। पूर्व पार्षद नीरज राणा ने कहा कि सुंदर नगर कालोनी में अवैध निर्माण हुआ है। आनन-फानन में नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन कार्रवाई केवल यहीं तक सिमित रह गई है।

Read Also: खत्री युवा संगठन और से विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप आयोजित: Organized A camp For Making Learning Driving License Of Students

Connect With Us : TwitterFacebook