इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
- कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कर्मचारियों को दिलाई ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ की शपथ
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ थीम को लेकर शपथ दिलाई। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अखंडता, पारदर्शिता, जवाबदेही, कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा हेतु शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही विकसित राष्ट्र का आधार है। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार को लेकर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ जन सहयोग की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
शपथ कार्यक्रम आयोजित किया
कुवि के चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि यूजीसी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2022 से 06 नवम्बर के बीच ‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषय को लेकर विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राह कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है।
इस अवसर पर मौजूद
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. नीरज बातिश, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, नरेन्द्र निम्मा, बलजीत, रमेश कुमार, धमेन्द्र, चंद्रमोहन ढींगरा, इकबाल, अशोक शर्मा, फूल सिंह व गोपाल आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : सतलुज पब्लिक स्कूल में युवा सांसद की बैठक का परिदृश्य
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया हैलोविन दिवस अर्थात आत्माओं का दिवस
Connect With Us: Twitter Facebook