Corruption Cases in Municipal Corporation सीएम साहब भ्रष्ट अफसरों की सीबीआई से जांच हो: त्रिलोचन सिंह

0
592
Corruption Cases in Municipal Corporation

प्रवीण वालिया, करनाल:

Corruption Cases in Municipal Corporation : कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नगर निगम और स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार के मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। उन्होने गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की भी मांग की। वह आज जुंडला गेट के पास प्रेम मलबानिया के यहां पहुंचे। इस अवसर पर सभी को उन्होंने नए साल की सभी को बधाई दी।

मुख्यमंत्री को लिखा है पत्र Corruption Cases in Municipal Corporation

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि भगवान आपको भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ताकत दे। उन्होंने सीएम का ध्यान करनाल जिले में हाल ही में किए गए जनविरोधी कार्यो की तरफ दिलाते हुए कहा कि करनाल जिले के घरौंडा में सौ से अधिक सिकलीगरों और दलितों के सालो से बने मकानों को तोड़ दिया। कड़ाके की सर्दी में उन्हें खुले आसमान के नीचे ला दिया ।आज वह बेघर हो गए। अब आपकी सरकार मंगलपुर में 180 मकानों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। इन लोगो को नोटिस नगरनिगम ने भेज दिए है।

मकान तोड़कर बेघर कर रही सरकार Corruption Cases in Municipal Corporation

आप ने किसी गरीब को मकान तो दिया नही। मकान तोड़कर उन्हें बेघर करने का काम किया। आपने 2016 तक हर नागरिक को छत देने का वायदा किया, लेकिन 2022 तक आपने सैकड़ों लोगों के सिर से छत छीन ली। आपकी सरकार लोगों को पुनर्वास करने की बजाय उजाड़ रही है। करनाल में नगरनिगम हो या स्मार्ट सिटी सभी मे अफसर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है। नगरनिगम में एसई की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद अब पोल खुल चुकी है। इस लिये आप इसकी सीबीआई जांच कराएं।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को बताया रेफलर सेंटर Corruption Cases in Municipal Corporation

मुख्यमंत्री जी अरबो की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कालेज बनाया है, लेकिन यह कुशल डॉक्टरों, उपकरणों मशीनों के अभाव में रेफर सेंटर बन कर रह गया है। सामान्य अस्पताल में ब्लेड तक नही है। विशेषज्ञ डाक्टरो के पद खाली है। डाक्टर नही है। यही हाल मैंडिकल कालेज में है। मुख्यमंत्री से मेडिकल कालेज और जिला नागरिक अस्पताल का दौरा कर जल्द कमियों को दूर करने की मांग करते हुऐ कहा की मुख़्य मंत्री जी आप करनाल के विधायक पहले है ,आप मुख्यमंत्री बन कर करनाल से मुंह नही मोड़ सकते हो। उन्होंने कहा कि इन सब पर ध्यान देकर आप करनाल के विधायक का फर्ज अदा करोगे।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद Corruption Cases in Municipal Corporation

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगेंद्र वालमीकि, प्रेम मलवानिया, पूर्व पार्षद विनोद तितोरिया, दया प्रकाश, विनोद काला, वकील अहमद, पप्पू डेरी वाला, सुनेहरा वालमीकि, सोम दत्त शर्मा, डॉ मांगे राम, बलजीत चौहान, राज पाल, रमेश, जोगी राम, रामपाल, प्रमोद, जिले राम, गिन्नी डेयरी वाला, नफे सिंह और गगन मेहता मौजूद रहे।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा