लाहौर। पाकिस्तान लागातार भ्रम फैलाता रहता है। अब करतारपुर साहिब में सुविधा शुल्क को लेकर ही स्थितियां साफ नहीं हो पा रहीं थी पहले पीएम इमरान ने कहा था कि नौ और 12 नवंबर को यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से शुल्क नहीं लिया जाएगा। अब विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस भ्रम पर विराम लगाया। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान नौ और 12 नवम्बर को करतारपुर साहिब की यात्रा करने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर की सर्विस फीस नहीं वसूलेगा। कुरैशी ने कहा कि करतारपुर गलियारा ‘प्रेम’ का एक गलियारा है और उसमें कोई नापाक षड्यंत्र नहीं है। वह इन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि करतारपुर गलियारे का इस्तेमाल पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है। भारत के पत्रकारों के एक समूह से बातचीत करते हुए कुरैशी ने पंजाब के डेरा बाबा नानक स्थल और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले के करतारपुर में गुरूद्वारा दरबार साहिब को जोड़ने वाले इस गलियारे के कल होने वाले उद्घाटन को ‘ऐतिहासिक करार’ दिया।
अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे को निरस्त करने के भारत के कदम को ‘एकतरफा और अस्वीकार्य करार देते हुए उन्होंने इस फैसले को लेकर भारत की निंदा की। नौ और 12 नवंबर को करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं से फीस नहीं वसूलने की कुरैशी की घोषणा से पहले सूत्रों ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारत से कह दिया है कि वह शनिवार (9 नवंबर) को गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए इस गलियारे का इस्तेमाल करने वाले हर तीर्थयात्री से 20 डॉलर सर्विस शुल्क वसूलेगा।