Corporator Abhishek Meena : शहर में कूड़ा-कचरा फैलाने वालों के होंगे चालान निगम का प्रवर्तन दल रात-दिन करेगा चैकिंग

0
291
कूड़ा-कचरा फैलाने वालों के होंगे चालान
कूड़ा-कचरा फैलाने वालों के होंगे चालान

Aaj Samaj (आज समाज), Corporator Abhishek Meena, प्रवीण वालिया, करनाल 10 अगस्त :
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को सेनीटेशन ब्रांच के साथ मीटिंग कर शहर को मुकम्मल कचरा मुक्त रखने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि जो व्यक्ति सडक़ पर कूड़ा-कचरा फैंकता हुआ दिखाई देगा, निगम का प्रवर्तन दल उसका चालान करेगा, ताकि लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके। एन्फोर्समेंट टीमे सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में फील्ड में रहेंगी।

उन्होंने निर्देश कि जिन क्षेत्रों में सब्जी मंडी लगाई जाती है या फास्ट-फूड इत्यादि की रेहडिय़ां लगती हैं, उन जगहों की विशेष तौर पर चैकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि रात-दिन दोनो समय चैकिंग की जाए, यह प्रक्रिया नियमित रखें, साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सुगम स्वच्छता एजेंसी को दो टूक- मीटिंग में निगमायुक्त ने शहर से कचरा एकत्रीकरण, परिवहन और उसका निस्तारण करने वाली सुगम स्वच्छता एजेंसी के प्रतिनिधि को दो टूक कहा कि वह कूड़े-कचरे की प्रोसेसिंग में तेजी लाएं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए। उन्होंने कहा कि निगम के साथ-साथ नगर पालिका क्षेत्रों का कचरा भी रोजाना लिफ्ट कर प्लांट में लाया जाए तथा उसकी भी समानांतर प्रोसेसिंग की जाए। निगमायुक्त ने कहा कि बारिशें लगभग रूक चुकी हैं, मौसम अनुकूल बना हुआ है, अब किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी।

डोर टू डोर कचरा उठान की करें निगरानी-

निगमायुक्त ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि उनके अधीन जोन में डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित हो। कचरा उठान ठीक से नहीं होगा, तो एजेंसी पर पैनल्टी लगाई जाए। जी.पी.एस. सिस्टम से भी निगरानी रखी जाए। प्रत्येक घर से गीला व सूखा अलग-अलग कूड़ा उठान हो, यह भी सुनिश्चित करें।

सामुदायिक व जन शौचालयों का संचालन और रख-रखाव शुरू-

मीटिंग में निगमायुक्त ने जानकारी दी कि निगम क्षेत्र में मौजूद सभी सामुदायिक व जन शौचालयों का संचालन और रख-रखाव कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए एक निजी एजेंसी को वर्क ऑर्डर दिया गया है, जो 231 सीट व 116 यूरिनल का संचालन व रख-रखाव का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शौचालय के ऊपर बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें एजेंसी का नाम, सफाई कर्मचारी का नाम, खुलने व बंद होने का समय तथा सुपरवाईजर का नाम व सम्पर्क नम्बर प्रदर्शित किया जाएगा।

पिंगली डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर शिफ्ट करवाएं डेयरियां-

निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में मौजूद डेयरियों को पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर भेजने की कार्रवाई में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो डेयरी संचालक प्लॉट अलॉटमेंट के बाद भी निर्माण शुरू नहीं करता, उसकी डेयरी को सील किया जाए। मीटिंग में मौजूद संयुक्त आयुक्त अदिति ने बताया कि 67 डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, अब कार्रवाई शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि 78 डेयरियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 12 डेयरियां शिफ्ट हो चुकी हैं। मीटिंग में सचिव बल सिंह, सीएसआई सुरेन्द्र चोपड़ा, एई संदीप राठी, जेई दीपक यादव, एसआई मनदीप कुमार, संदीप कुमार व ऊषा रानी, एएसआई गुलाब सिंह व प्रवेश कुमार सिंह तथा सुगम स्वच्छता के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana के तहत एसडीएम ने सौंपी मत्स्य किसान को मोटरसाइकिल की चाबी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook