तीन दिन पहले महापौर ने नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए थे निर्देश
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगरः
Corporation Removed Illegal Occupation: जगाधरी से आ रहे बड़े नाले को विश्वकर्मा चैक के पास शनिवार को नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे व खोखे हटाए। ये खोखे नाले के ऊपर व आसपास बनाए हुए थे।
बीते बुधवार को महापौर मदन चैहान ने नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को यहां से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को सीएसआई अनिल नैन की टीम ने नाले पर रखे कुछ अवैध खोखे व अवैध कब्जे हटवा दिए। अब नगर निगम यहां नाले पर पाइप डालकर इसे कवर करने का काम करेगा।
अवैध कब्जा हटवा जमीन में पाइप डालने के दिए निर्देश Corporation Removed Illegal Occupation
बता दें कि नाले पर बड़े पाइप डालकर इसे कवर करने के लिए महापौर मदन चैहान ने बुधवार को उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल व कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय के साथ नाले का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान महापौर मदन चैहान ने नाले के आसपास से अवैध कब्जे हटवाकर निगम की जमीन में ही पाइप डालने के निर्देश दिए।
जिसके बाद सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शनिवार सुबह यह टीम विश्वकर्मा चैक के नजदीक पुराना हमीदा की तरफ जा रहे नाले पर पहुंची। यहां टीम ने अवैध रूप ने नाले के ऊपर व साथ में रखे अवैध खोखों से सामान निकलवाकर हटवा दिया गया। ताकि नाले में पाइप डालने का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
Read Also: 4 Accused Arrested Of Motorcycle Theft: मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
बरसाती सीजन में नाला हो जाता है ओवरफ्लो Corporation Removed Illegal Occupation
कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल व अनिल नैन ने बताया कि बरसाती सीजन में यह नाला ओवरफ्लो हो जाता है। इससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इससे निपटने के लिए नाले को पाइप डालकर कवर करने का काम किया जाना है। लेकिन नाले के आसपास कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। जिन्हें महापौर मदन चैहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर हटाया गया।
Read Also: Road Show Gourav Padla Kaithal: गौरव पाडला के सम्मान में युवाओं ने निकाला रोड़ शो
Connect With Us : Twitter Facebook