प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
100 दिन स्वच्छता के विशेष सफाई अभियान के तहत वीरवार को नगर निगम के 100 कर्मचारियों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी व आसपास के इलाके की सफाई की। सुबह छह बजे से लेकर नौ बजे तक चले सफाई अभियान के तहत कर्मियों ने सब्जी मंडी के अलावा, अनाजमंडी, दमकल कार्यालय व आसपास के इलाके की सफाई कर उसे चकाचक किया। साथ ही क्षेत्र की सड़कों के दोनों किनारों पर जमा गंदगी, घास व झाड़ियों को काट कर पूरी तरह साफ किया।नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के आदेशानुसार निगम की ओर से 100 दिन स्वच्छता के विशष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 28 अक्तूबर तक निरंतर जारी रहेगा। अभियान के तहत हर वीरवार को सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा रही है। इसी के तहत वीरवार सुबह करीब 6 बजे निगम के सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा व सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में 100 कर्मचारी सब्जीमंडी पहुंचे। निगम अधिकारियों ने पहले कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर टीमों का गठन किया। सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, एएसआई सतबीर, एएसआई फूल सिंह, एएसआई सचिन कांबोज, एएसआई कृष्ण कुमार, एएसआई सुमित बेंस की देखरेख में कर्मचारियों ने सफाई की। कर्मियों ने पूरी सब्जी मंडी, साथ लगती अनाजमंडी, गुड़मंडी, दमकल विभाग व आसपास की सड़कों को साफ कर चकाचक किया। कर्मियों ने जहां कई स्थानों पर लंबे समय से जमी गंदगी को साफ किया, वहीं, सड़कों किनारे उगी झाड़ियों व घास को काटकर साफ किया। इसके बाद एकत्रित की गई गंदगी को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर कचरा निस्तारण वप्लांट में पहुंचाया गया। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि शहर की स्वच्छता को लेकर शहरवासी निगम के इस अभियान में सहयोग करें और खुले में व नालों में कचरा न फेंके।
30 सितंबर को पार्कों की होगी सफाई, कंपोस्ट विधि से होगा निस्तारण-
निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अभियान के तहत 30 सितंबर को शहर के मुख्य पार्कों में सफाई व फूल पत्तों का कंपोस्ट विधि से निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद सात अक्तूबर को खेड़ा बाजार जगाधरी, 14 अक्तूबर को शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक, 21 अक्तूबर को जगाधरी के झंडा चौक से पत्थरों वाला बाजार व 28 अक्तूबर को संतपुरा गुरुद्वारा से एमएलएन कॉलेज तक सफाई की जाएगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.