Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : निगम पार्षद एवं भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया ने बुधवार को गांव बेगमपुर ताहरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहा कि संकल्प विकसित यात्रा के तहत पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के तहत सरकारी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास किया जाता है। अगर किसी कारण से कोई काम नहीं हो सकता, उसकी जानकारी भी लोगों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर देश व प्रदेश में विकास हुआ है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुआ है। सरकार की योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने के लिए रविंद्र भाटिया ने योजनाओं के बारे ने बारीकी से वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण विश्व में पूरे देश की साख बढ़ी है। रूस और यूक्रेन के युद्ध से लेकर इजरायल और फलिस्तीन के युद्ध में जिस तरह से भारतीयों को निकालने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल दिखाई है,उससे लोगों में विश्वास बना है। केंद्र व प्रदेश सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं तैयार की है। उन्होंने वर्ष 2047 में देश को विकसित करने की संकल्प शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पार्षद एवं भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, बीडीपीओ शक्ति सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। कार्यक्रम के अंत में ड्रोन का डेमो भी दिखाया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
- Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन
- Surrogacy: बिना शादी बच्चे पैदा करने के विकल्प का लाभ उठाने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
- Parliament Session: संसद में कश्मीरी पंडितों के लिए दो, पीओके के विस्थापितों के लिए रिज़र्व होगी एक सीट, विधेयक पेश